♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत के 14 मंदिर हुए चयनित, जिला प्रशासन आज से 22 जनवरी तक कराएगा धार्मिक आयोजन, सभी बीडीओ को बनाया गया नोडल अधिकारी

पीलीभीत। मुख्य सचिव महोदय उ0प्र0 शासन, संस्कृति अनुभाग के पत्र दिनांक 21.12.2023 के द्वारा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 14.01.2024 से 22.01.2024 तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, बाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षे़त्रों में निम्न मंदिरों का चयन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। तहसील सदर के माता यशवन्तरी देवी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर व ब्रहा्रचारी घाट मंदिर

नोडल अधिकारी तहसीलदार सदर मो0नं0 9454417258,

विकासखण्ड ललौरीखेडा के श्रीराम मंदिर (सिद्धबाबा) अमृत सरोवर ग्राम पंचायत अलियापुर

नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी ललौरीखेडा मो0नं0-9454464688,

विकास खंड अमरिया के शिव मंदिर ग्राम पंचायत कल्यानपुर चक्रतीर्थ

नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी अमरिया मो0नं0 9454464686

विकासखण्ड बरखेड़ा के रामजानकी ग्राम पंचायत भोपतपुर

नोडल खण्ड विकास अधिकारी बरखेडा मो0नं0 9454464689

बीसलपुर के शिवशक्ति धाम मंदिर ग्राम पंचायत हाफिजनगर बन्नाही, बाउली मंदिर ग्राम बिरिया ग्राम पंचायत बैरी बीसलपुर व बाबा गुलेश्वर नाथ शिव मंदिर

नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर मो0नं0 9454464691

विकासखण्ड बिलसण्डा के देवी मंदिर इलाहबास देवल, नीलकंठ मंदिर ग्राम पंचायत लिलहर व प्रसिद्ध देवी स्थान, मो0 देव स्थान नगर पंचायत बिलसण्डा के

नोडल खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा मो0नं0 9454464690 

विकासखण्ड पूरनपुर के मां पवित्र गोमती उद्गम स्थल एवं बाबा दुर्गादास पुररूद्ध मठ ग्राम

फुलहर माधौटांडा 

बाबा ईकोत्तर नाथ मंदिर ग्राम कुर्रेया टाण्डा

नोडल खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर मो0नं0 9454464692 को नामित किया गया है।

सर्वसाधारण से अनुरोध है कि चयनित मंदिरों में दिनांक 14.01.2024 से 22.01.2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने का कष्ट करें, जिससे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश को जनपद का बहुमूल्य योगदान प्रदान किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस लिंक से देखें आकाशवाणी पर प्रसारित खबर

https://x.com/airnews_lucknow/status/1746161965393944786?t=VLbyNmAyGrBIT5rTN86Q5Q&s=09

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000