
राम मंदिर आंदोलन : पूरनपुर के प्रदीप ने भी भोगी थी कारागार, भाई ने सुनाई आंदोलन की दास्तान
संदीप खंडेलवाल की कलम से
करोड़ों रामभक्तों का स्वप्न होने जा रहा है साकार..
ऐसा स्वप्न जो सरकार चंद घंटे के बाद ही होने जा रहा है
हम बात कर रहे हैं श्री राम मंदिर अयोध्या की…
इससे जुड़ा एक सुनहरा पल हमारे परिवार से हमारे स्वर्गीय बड़े भाई प्रदीप खंडेलवाल से जुड़ा हुआ है
जिस समय आंदोलन चरम पर था और बड़ी संख्या में लोग जेल गए थे मुझे सन के बारे में सही से विधित नहीं है लेकिन लगभग 10 से 12 दिन हमारा स्वर्गीय भाई प्रदीप खंडेलवाल भी बदायूं जेल में बंद रहा था और उसने कोयले, गेरू आदि से वहां पर मंदिर की दीवारों पर अनेकों चित्र,चित्रकला, मंदिर का रूप आदि बनाऐ थे जिसकी अनेकों जगह चर्चा भी हुई थी । हमारे बाबा चाचा आदि परिजन बदायूं जेल में भाई, बंदियों से मिलने कई बार गए थे हमारे स्वर्गीय बाबा और पूरनपुर के पूर्व विधायक आदरणीय प्रमोद प्रधान जी ने भी इस विषय में अनेकों प्रसंग बताए थे सोचते हैं तो हमें भी बहुत अच्छा और गौरवशाली लगता है..
हजारों लाखों कुर्बानियों के बाद आज लगभग 500 सालों के बाद यह स्वर्णिम समय आया है
22 तारीख के दिन को सभी अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मन ही रहे हैं, हर घर में पूजन के साथ-साथ भजन कीर्तन होंगे दीपावली मनाई जाएगी। आप सभी भी इसमें सहभागी बनें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें