देना था तो 1000 दे देते, 500 रुपये में तो गैस सिलेंडर भी नहीं मिलता “मोदी जी”
पीलीभीत : अंतरिम बजट में 5 एकड़ तक जोत वाले लघु सीमांत किसानों को ₹6000 वार्षिक देने की घोषणा की गई है। यह राशि तीन किश्तों में दो-दो करके मिलेगी। यानी 1 महीने में ₹500 का औसत आएगा। किसानों का कहना है कि अगर सरकार को इस तरह की कोई राशि देनी ही थी तो कम से कम ₹12000 ही दे देते ताकि ₹1000 महीना पड़ जाता। किसानों का कहना है कि मोदी जी ₹500 में तो कुकिंग गैस का सिलेंडर भी नहीं मिलता ऐसी मेहरबानी को किसान भीख बता रहे हैं। विपक्षी दलों ने भी सरकार द्वारा कम राशि देने की तीखी आलोचना की है।
वहीं क्षेत्र के विशेषज्ञ देविंदर शर्मा के अनुसार तेलांगना और ओडिशा जैसे प्रदेशों की नकल कर यह योजनालागू की गई। वे इस योजना में कई पेंच बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को कम से कम ₹12000 वार्षिक तो देना ही चाहिए था और इसमें जोत सीमा तय नहीं की जानी चाहिए थी। विशेषज्ञ का यह भी कहना है कि बटाईदार भूमिहीन किसानों को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए था।
जनपद के दो ढाई लाख किसानों को इस योजना का लाभ जरूर मिल जाएगा लेकिन किसान इस से खुश नहीं है और बाजिब समर्थन मूल्य मांग रहे हैं। किसान नेता पूर्व विधायक बी एम् सिंह ने भी सरकार के इस कदम को गलत बताते हुए कहा है कि सरकार समर्थन मूल्य देने में नाकाम हो गई समर्थन मूल्य की भरपाई ₹6000 में बिल्कुल नहीं हो पाएगी। उन्होंने इस पर तीखा कटाक्ष किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें