
अयोध्या के पंडितों द्वारा रामनगर में कराई गई शिवलिंग की स्थापना
राम भक्तों का काफिला भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ गांव गांव में घुमा
हजारा (पीलीभीत) । रामनगर के मंदिर में अयोध्या से आए पुरोहितों द्वारा मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कराई। अन्य मन्दिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ तो कई जगह भंडारे कराए गए । श्री राम भक्तों ने शोभायात्रा निकाली । शाम को आतिशबाजी छोड़कर दीपावाली जैसा जश्न मनाया।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ । इस शुभ मुहूर्त पर रामनगर के मंदिर में अयोध्या से आए पुरोहितों द्वारा शिवलिंग की विधि विधान से स्थापना करायी गयी है। सिद्धनगर, मुरैना गांधीनगर, अशोकनगर, गौतमनगर, आजाद नगर आदि के मन्दिर में सुंदर कांड का पाठ और भजन कीर्तन किए गए । शांतीनगर मंदिर में पंडित रोहित मिश्रा एवं मंदिर कमेटी द्वारा हवन पूजन कर शाम को खिचड़ी भोज कराया गया ।
इस लिंक से देखें वीडियो
https://youtu.be/tozfw9xUAio?si=PLXdv2RGBJSQ1gmV
उधर रामनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव के साथ मोटर साइकिलों पर सवार राम भक्तों का काफिला नहरोसा से होता हुआ राणा प्रताप नगर, राजीव नगर, श्रीनगर, गांधीनगर, रामनगर के अतिरिक्त थाना खीरी जिले के संपूर्णानगर, बमनगर, महंगापुर, परसपुर, लगदहन के मुख्य मार्गो से जयकारे लगाते हुए नहरोसा फार्म पर पहुंचे । जहां काकू सिंह बाजवा ने जल पान कराया। इसके बाद नहरोसा शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने जोड़े के साथ हवन में आहुतियां डाली। कबीरगंज में भाजपा बुथ अध्यक्ष भगवान सिंह, दीन दयाल, प्रकाश यादव तथा हंसराम बाबा मंदिर कमेटी द्वारा भंडारा कराया । अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का पर्दे पर लाइव प्रसारण कराया गया । राणा प्रताप नगर में ग्राम प्रधान पति दीनानाथ गौतम पूर्व प्रधान अनिरुद्ध मद्धेशिया, हरीश खंडूजा एडवोकेट अनुराग पांडेय श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना की गई, बच्चों ने रंगोली बनाकर जश्न मनाया।आजाद नगर में साधन समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार के साथ पूरे दिन भजन कीर्तन किए गए । कटान प्रभावित गांव अशोकनगर के डीके मद्धेशिया और जनार्दन चौहान आदि लोगों ने सड़क के किनारे आने जाने वाले लोगों को हलवा वितरण किया । शाम को आतिशबाजी छोड़कर घरों में दीपावली मनाई गई । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हजारा एसएचओ परमेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ भ्रमण करते रहे।