
गुलरिया मिल के चतीपुर सेंटर पर किसानों ने पकड़ी 5 फीसदी घटतौली, हंगामा
पूरनपुर : एक और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तमाम प्रयत्न करने में जुटी है तो दूसरी ओर चीनी मिलों द्वारा गन्ने में घटतौली करके किसानों को निरंतर चूना लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारी इस मामले में खामोशी अख्तियार किए हुए हैं ।
काश्तकारों ने आज पूरनपुर समिति क्षेत्र के ग्राम चतीपुर में लगे गुलरिया चीनी मिल के सेंटर पर 5 फ़ीसदी तक की घटतौली पकड़ ली। इसको लेकर किसानों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया और तौल बंद करा दी। किसानों का आरोप है कि चीनी मिल द्वारा 5 से लेकर 10 फ़ीसदी तक की घटतौली करके किसानों का गन्ना मारा जा रहा है। इससे काश्तकारों को काफी नुकसान हो रहा है। बागर के संजय सिंह आज अपनी ट्राली का धर्मकांटा से बजन कराकर लाये थे तब घटतौली की पोल खुली। किसानों का कहना है कि एक और मोदी सरकार ₹500 महीना देने का ऐलान कर रही है तो दूसरी ओर घाटोली होने से प्रतिदिन 2 हजार से लेकर 5000 तक का नुकसान उन्हें हो रहा है। किसानों ने घटतौली पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें