♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शारदा नदी के धनाराघाट पर कल्पवास करेंगे पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, रामनगरिया में बनाई जा रही शाही कुटिया

पीलीभीत। आप भले ही ऐतबार ना करें परंतु यह बात 16 आने सच है कि पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान शारदा नदी के धनाराघाट पर बसी साधु संतों की रामनगरिया में कल्पवास करेंगे।

जी हां यह बात विधायक बाबूराम पासवान ने ही बताई है।

आइए बाबा राघवदास जी व विधायक जी से लेते हैं इस बारे में और जानकारी

https://youtu.be/Ue3En2FZXXg?si=biFVcrnKGC7PwHgy

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रांत घोष प्रमुख ललित जी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शारदा पर महंत राघव दास जी के साथ कल्पवास करेंगे। यह जानकारी उनके भाई लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने दी।

भगवान राम जी के भजन, कीर्तन, सुमिरन, नाम जप व अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए

बसी रामनगरिया में साधु संतों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। यहां साधु संतों व श्रद्धालुओं को क्या दिक्कतें हैं इस बारे में हमने बात की संत बाबा सियाराम ब्रह्मचारी जी से।

आप इस लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं उनकी बात

https://youtu.be/N2hAlKuKUfo?si=PjA4D57gHRoAon6l

शनिवार को विधायक बाबूराम पासवान धनाराघाट पहुंचे और उन्होंने यहां बसे साधु संतों से भेंट करके हाल-चाल लिया। इस दौरान विधायक ने संत बाबा राघव दास जी द्वारा बनवाई जा रही अपनी कुटिया का ढांचा देखा और इसे शीघ्र तैयार कराने का अनुरोध किया।

उनके सात सरोज वाजपेई एडवोकेट, भाजपा नेता भारतेंदु सिंह, श्याम नारायण मिश्रा सहित कई लोग थे।

धनाराघाट पर पक्के पुल के निर्माण को लेकर विधायक ने कहा कि इसी वर्ष पुल का काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस लिंक से सुनिए विधायक जी की बात

https://youtu.be/YwIH768fvmE?si=2uOz8NrrZGwrj_eT

धनाराघाट पर जहां गुरु परंपरा के तहत गुरुओं के फोटो रखकर पूजा की जा रही है वहीं विभिन्न देवी देवताओं की स्थापना भी की गई है। भगवान राम जी का जलवा भी इस घाट पर कायम है।

उनके नाम पर बसी इन राम नगरिया में संत महात्मा काफी ऊंचे राम ध्वज लग रहे हैं। संत बाबा राघव दास ने 65 फीट की ऊंचाई पर रामध्वज लगाया है और इस पर भव्य सजावट भी कराई गई है।

इस लिंक से देख सकते हैं रात का वीडियो

https://youtu.be/8tvxfCypo-o?si=4IdBvHxN0Ahzfkn_

महायज्ञ, भंडारा और कवि सम्मेलन भी होगा

माघ महीने भर चलने वाले इस मेले में महायज्ञ, प्रवचन, भंडारा भी होगा। 23 फरवरी को कल्पवास काव्य संध्या आयोजित होगी

जिसमें बरेली मंडल के कई बड़े कवि काव्य पाठ करने आ रहे हैं। सभी कवि गण भी यहां एक रात का कल्पवास करेंगे।

 

यह आयोजन संत बाबा राघव दास जी करवा रहे हैं। तकिया मंदिर के महंत बाबा सूरज गिरि

जी महाराज 9 फरवरी को माघ अमावस्या पर धनराघाट पर विशाल भंडारा करेंगे।

संदीप खंडेलवाल भी पहुंचे, वितरित किए मोजे, टोपे व मफलर

नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप खंडेलवाल ने रविवार को रामनगरिया पहुंचकर संत महात्माओं को मोजे, टोपी, मफलर आदि वितरित किए। 

पीलीभीत का राम नगरी अयोध्या धाम से गहरा नाता है।

शायद कम लोगों को ही पता होगा कि पीलीभीत में बहने वाली शारदा नदी ही आगे चलकर सरयू नदी बन जाती है जो अयोध्या नगरी के उत्तर में बहती है।

आइए संत बाबा सियाराम दास ब्रह्मचारी से आपको

सुनवाते हैं कि कहां से निकलकर किस तरह सरयू में तब्दील होती है अपनी शारदा नदी।

इस लिंक से जानिए शारदा के सरयू बनने की कहानी और आस पास की गोमती, घाघरा, काली, गोरी आदि अन्य नदियों के बारे में पूरी जानकारी

https://youtu.be/aKF1Rcv4ZNA?si=v88JzOXsSimms6Js

आना जरूर क्योंकि आपको संत बाबा

राघवदास ने बुलाया हैं। इस लिंक से सुनिए आमंत्रण

https://youtu.be/73U3v2uwGGs?si=EFoti_A9PJsQ477W

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000