
पीलीभीत में 9 और गौशाला पर 10 फरवरी को होंगी सामूहिक शादियां, गोष्ठी कल
वर वधू की माता पिता को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पूरनपुर : दिनांक 3 फरवरी को माता भगवती देवी गौशाला पर एक विशेष गोष्ठी रखी गई है। जिसमें 10 फरवरी को होने वाले विवाह संस्कार से संबंधित वर-वधू के पिता एवं अभिभावक को उपस्थित होना आवश्यक है।
गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया ने बताया कि गोष्ठी में उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सके अथवा उनके रजिस्ट्रेशन फार्म में रही कोई भी त्रुटि का सुधार किया जा सके। प्रातः 10:00 बजे होने वाली इस गोष्ठी में उपस्थिति अनिवार्य है। उपस्थित न होने वाले अभिभावक किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की कमी होने की स्थिति में , संस्कार न होने की स्थिति में स्वयं उत्तरदाई होंगे। यह जानकारी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने दी है।
–———–
पीलीभीत मंडी में 9 फरवरी को सामूहिक शादियां
पीलीभीत : शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्ग की कन्याओं के विवाह हेतु दिनांक 9 .2. 2019 मंडी समिति पीलीभीत मे शादी समारोह होना सुनिश्चित किया गया है। जिनकी वार्षिक आय ₹200000 तक हो वह अपना रजिस्ट्रेशन ब्लाक पूरनपुर में एडीओ समाज कल्याण के यहा रजिस्ट्रेशन कराएं। यह जानकारी एडीओ ज्ञानचन्द्र आर्या ने दी।
रिपोर्ट-राजकुमार राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें