आरएसएस कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के सामान समेत दो चोर गिरफ्तार

पीलीभीत। 2 माह पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यालय में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है इसके अलावा एसपी बंगले के पीछे श्री राम कॉलोनी में हुई चोरी का भी पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। 22 अक्टूबर को नगर के जेपी रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में चोर ताले तोड़कर घुस गए थे और कार्यालय के अंदर लगे चार पंखे इनवर्टर मोटर पंप आदि चुरा कर ले गए थे इस चोरी की उसी दिन ओमप्रकाश गंगवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके अलावा अभी हाल ही में एसपी बंगले के पीछे स्थित श्री राम कॉलोनी में भी चोर घुस कर बंद मकान से लाखों रुपए की चोरी कर ले गए थे पुलिस ने इन दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया है कोतवाली के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार हमरा सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने 2 लोगों को खड़े देखा उनकी जब जामा तलाशी ली तो उनके पास से नकदी भी बरामद की गई बताया गया कि दोनों लोग लूट के इरादे से खड़े थे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम दिलशाद अली निवासी काशीराम कॉलोनी आवास विकास पीलीभीत दूसरे ने अपना नाम सालिब रजी अहमद बताया। उन्होंने इन दोनों चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image