
बनकर तैयार हुआ कलीनगर तहसील का नया भवन, गुरुवार दोपहर में होगा लोकार्पण
पीलीभीत। जिले की नवसृजित कलीनगर तहसील का भवन 6.20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण 14 मार्च गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद करेंगे। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए लोगों को आमंत्रित भी किया है। अभी तक एसडीएम, तहसीलदार व अन्य स्टाफ नगर पंचायत के कार्यालय में बैठता था जिससे दिक्कतें थीं। नए भवन में तहसील जाने से लोगों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि नई तहसील के लिए उन्होंने बजट स्वीकृत कराया था। उन्होंने उद्घाटन में लोगों से पहुंचने की अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें