♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इज्जतनगर : डीआरएम रेखा यादव ने समारोह में वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 30 रेल कर्मियों को दिया “रेल सेवा पुरस्कार”

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर

बरेली 14 मार्च, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 68वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने 14 मार्च, 2024 को मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 30 रेल कर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में ट्रैकमैंटेनर, तकनिशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सेक्शन इंजीनियर, चिकित्सा कर्मी आदि सम्मिलित हैं। जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार के साथ साथ उत्पादकता बढ़ी एवं रेल दुर्घटनायें बचायी जा सकी हैं तथा तकनीकी सूझ-बूझ से आर्थिक स्वावलंबन में बढ़ोत्तरी हुई है। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर से इज्जतनगर मंडल को प्राप्त हुई अंतर्मंडलीय परिचालन, विद्युत, लेखा, कार्मिक, कर्षण वितरण कार्यकुशलता शील्डे भी वितरित करने के साथ ही उन्होंने 17 कर्मचारियों को “स्टार परफाॅरमर आफ द ईयर-2023″के पुरस्कार तथा 12 कर्मचारियों को संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु असाधारण योगदान करने वालों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने 68वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में रेल सप्ताह पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं एवं स्टार परफाॅरमर आफ द ईयर- 2023 से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने समर्पित एवं निष्ठावान रेल कर्मियों को प्रतिवर्ष पुरस्कृत कर सम्मानित करते हैं जिनके समेकित प्रयासों एवं उत्कृष्ट कार्यों से रेलवे के कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा रेल संरक्षा के नये मानदण्ड स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाँलाकि मंडल में निष्ठावान एवं समर्पित रेल कर्मियों की कमी नहीं है लेकिन पुरस्कारों की संख्या सीमित होने के कारण सभी को एक साथ पुरस्कृत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के पुरस्कार अभी बाकी हैं जिसमें और शेष बचे उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में सर्वश्री/श्रीमती/ उमेश चन्द्र पाण्डे, मुख्य लोको निरीक्षक ,काठगोदाम; रवि कुमार गुप्ता, लोको पायलट/सवारी, लालकुआं; पंकज कुमार, सी. एम. एस., इज्जतनगर; प्रवीन कुमार सिंह, वरि0 तकनीशियन, इज्जतनगर; बृजेश कुमार पाण्डेय, तकनीशियन-। डेमू शेड/सीबीगंज; धीरेन्द्र कुमार सिंह, तकनीशियन-। समाडि डिपो/टनकपुर; गौरव सोनवानी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/इएनएचएम,इज्जतनगर; मोहित कुमार दिनकर, वरिष्ठ तकनीशियन/टेली, इज्जतनगर; विनय सिंह मीना, स्टेशन मास्टर, अग्सौली; एस. के. तिवारी, गार्ड/मेल एक्सप्रेस, कानपुर अनवरगंज; पुष्कर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, लालकुआं; हरी राम, संरक्षा सलाहकार/सिंगनल, इज्जतनगर; संजय कुमार, गोपनीय सहायक, इज्जतनगर; गोपाल सिंह, कान्सटेबल/रेलवे सुरक्षा बल, लालकुआं; पप्पू यादव, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी मंडल लेखा कार्यालय, इज्जतनगर; अमर पाल, लेखा सहायक मंडल लेखा कार्यालय, इज्जतनगर; धीरज कुमार वर्मन, तकनीशियन/पा0-।, पीलीभीत; अंशु, तकनीशियन/पा0-।, फतेहगढ़; योगेन्द्र सिंह, तकनीशियन/गाप्र-।, काठगोदाम; अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य, भोजीपुरा; सुनील कुमार, लोहार-।।, कन्नौज; चन्दन कुमार, वेल्डर-।।।, भोजीपुरा; मिथलेश कुमार, ट्रैकमैन्टेनर, कन्नौज; प्रदीप कुमार जैन, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, इज्जतनगर; राम मिलन प्रसाद, मुख्य टिकट निरीक्षक, कानपुर अनवरगंज; प्रीतम सिंह चैहान, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, इज्जतनगर; निवास बाबू सक्सेना, निजी सचिव-।, इज्जतनगर; अनिल कुमार सचाान, मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक, इज्जतनगर; शिव कुमार, कान्सटेबल/रेलवे सुरक्षा बल, इज्जतनगर; राजा राम, तकनीशियन-।/विद्युत/सा0, इज्जतनगर शामिल हैं।

स्टार परफाॅरमर आफ द ईयर -2023 पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में सर्वश्री/सुश्री/श्रीमति अभिनव कुमार सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी, इज्जतनगर; कुमारी रिकिता, सहायक परिचालन प्रबन्धक/परिचालन/संचलन, इज्जतनगर; दीपिका सेठी, कार्यालय अधीक्षक/गोपनीय अनुभाग/मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर; दीपक कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक, लालकुआं; रामलखन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत, इज्जतनगर; मयंक प्रताप सिंह, जूनियर इंजीनियर/ट्रेनसेट सीबीगंज, इज्जतनगर; कुलवीर सिंह, जूनियर इंजीनियर/सिगनल, इज्जतनगर; धीरज कुमार, संरक्षा सलाहकार/यातायात, इज्जतनगर; रीता कुमारी, गोपनीय सहायक,इज्जतनगर; सुनील कुमार गोंड , वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा, इज्जतनगर; राजेश यादव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत, पीलीभीत; उत्कर्ष जोशी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी, इज्जतनगर; रामजी यादव, कार्यालय अधीक्षक, इज्जतनगर; नवनीत सिंह कटियार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/प्लानिंग, इज्जतनगर; जयदीप लाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे, बाजपुर; शिव कुमार सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, इज्जतनगर; वंशज चन्द्र, वरिष्ठ लिपिक, इज्जतनगर सम्मिलित हैं।

मंडल में संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में साधना कुमारी, वरिष्ठ तकनीशियन/सवारी एवं माल डिब्बा, कासगंज; राजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनिर/पीवे, इज्जतनगर; कौशल कुशवाहा, तकनीशियन-।।/टीआरडी, फर्रुखाबाद; शक्ति कुमार, लोको पायलट/सवारी, बरेली सिटी; रवि यादव, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, बरेली सिटी; अखिलेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य,काशीपुर; सत्यपाल सिंह मीना, ट्रैकमैन्टेनर, बदायूँ; अजय कुमार बिन्द, तकनिशियन/सवारी एवं माल डिब्बा, काठगोदम; अजय कुमार, गेटमैन,कानपुर अनवरगंज; संजय बारी, ट्रैकमैन्टेनर,बरेली सिटी; संजय कुमार, ट्रैकमैन्टेनर, हाथरस सिटी; अरविन्द कुमार, स्टेशन मास्टर,उत्तरीपुरा शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000