शेरपुर के बंटी बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा पीलीभीत के उपाध्यक्ष, मिल रहीं बधाइयां
क़स्बे की राजनीति में बंटी की है अच्छी पैठ
पीलीभीत। ज़िले की समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के हसीब खान उर्फ़ बंटी को उपाध्यक्ष बनाये जाने से उनके पैतृक क़स्बे शेरपुरकलां में खुशी की लहर है। उनको ये इनाम उनकी पार्टी के प्रति वफादारी, लगन एवं मेहनत को देखते हुए दिया गया है।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी की संस्तुति पर बंटी को इस ज़िम्मेदारी से नवाजा गया।
मनोयन पत्र में उनसे अपेक्षा की गई कि वे समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेगें । समारोह पूर्वक उनको मनोयन का पत्र सौंपते हुए आगामी आम चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक समर्थन जुटाने को कहा गया। बंटी क़स्बा शेरपुरकलां में राजनीतिक व्यक्ति के रूप में अच्छी पकड़ रखते हैं। उनके पदाधिकारी बनने पर लोग काफी खुश हैं और मुबारकबाद दे रहे हैं। हसीब खान ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वो और जीतोड़ मेहनत करेंगे। इस लिंक से देखिए किस अंदाज में हुआ स्वागत…
https://youtu.be/W1jJd20ry-w?si=S-h9Ph_KspL5ytsI
रिपोर्ट.. रियाज खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें