धनाराघाट पेंटून पुल से शुरू हुआ चौपहिया वाहनों का आवागमन
हजारा (पीलीभीत) : शारदा नदी के धनाराघाट पर पेंटून पुल के आगे से बह रहा पानी कम होने पर चौपहिया वाहन निकलने शुरू हो गये है।
पूरनपुर तहसील और ब्लाक आने-जाने लोगो को पलिया, मैलानी,खुटार होकर चक्कर नही लगाने पडेगें। 20 जनवरी को शारदा की मुख्य धार पर 14 पीपो का पेंटून पुल बनकर तैयार हो गया है। दूसरे दिन बारिश होने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इतना ही नहीं पेंटून पुल के आगे तेज बहाव होने से आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा था। घाट ठेकेदार प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य असलम कुरैशी ने बताया है की शनिवार से चार पहिया वाहनों का निकलना शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त रेत के रास्ते में चौपहिया वाहनों के सुगम आवागमन के लिए लोहे की चादर बिछाई जा रही हैं।
रिपोर्ट-बब्लू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें