पीलीभीत पुलिस ने दबोचे मादक पदार्थों के 4 व्यापारी, चरस व अफीम बरामद
पीलीभीत जनपद में कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 620 ग्राम चरस और 120 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्ति मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त थे और उनका पुराना अपराधिक इतिहास भी मिला है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
https://youtu.be/I1OQrkr3jqE?si=MHFkCeW2mA8sEZ80
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें