शादी से लौट रहे ग्रामीण को रोककर बाइकर्स ने नकदी व मोबाइल लूटा
घुंघचाई। शादी समारोह से सम्मिलित होकर घर वापस लौट रहे ग्रामीण के साथ हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए ग्रामीण से मोबाइल और 1500 की नगदी जबरन लूट ली। विरोध करने पर मारपीट की गई। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को लिखित रूप में दी गई हैं लेकिन अभी तक घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। सर्द मौसम में अपराधिक वारदातों के बढ़ने का ग्राफ हमेशा देखने को मिल जाता है। बीते वर्ष में इस तरीके की कई घटनाएं चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह पर देखने को मिली थी। मामला घुंघचाई गांव निवासी डालचंद शर्मा का है जो अपने पड़ोसी भुवनेश शर्मा की बेटी के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घाटमपुर गांव स्थित एक मैरिज लान में गए थे। जो वापस अपने घर पैदल ही चल दिए। इस दौरान घाटमपुर और शाहबाजपुर के बीच ग्रामीण के साथ सशस्त्र बदमाशों ने ग्रामीण को रोककर गाली गलौज करते हुए रोक लिया और जेब में रखे मोबाइल के अलावा 15 झौ रुपए की नकदी लूट ली। बाइक सवार तीन थे इसीलिए इसका विरोध पीड़ित नहीं कर पाया। बाद में शोर-शराबे पर आस पड़ोस के लोग एकत्र हुए और मामले की जानकारी पर बाइक सवार बदमाशों की खोजबीन के लिए प्रयास किए गए जो सार्थक नहीं हुए। घटनाक्रम देर रात का था। शनिवार को पीड़ित पक्ष द्वारा घुंघचाई पुलिस को मामले की लिखित रूप में जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनाक्रम में संलिप्त रहे आरोपितों के लिए धरपकड़ करने के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी। चौकी प्रभारी गौरव विश्नोई ने बताया की ग्रामीण द्वारा घटनाक्रम की सूचना चौकी पुलिस को दी गई है।
मामले की जांच पड़ताल पुलिस सूत्रों के माध्यम से कर रही है। अगर वास्तविक रूप में लूटपाट की घटना हुई है तो उसका वर्कआउट किया जाएगा जो भी मामला सामने आएगा उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच पड़ताल के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही घटनाक्रम को खोला जाएगा।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें