
गुलाटी लगातार छठी बार उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष और नवीन अग्रवाल प्रदेश मंत्री बने, मिल रहीं बधाइयां
पीलीभीत के वरिष्ठ व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी लगातार छठी बार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष और
वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल प्रांतीय मंत्री निर्वाचित हुए हैं। लखनऊ में हुए प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश स्तर के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस चुनाव में जनपद पीलीभीत से पूरनपुर के रहने वाले दो व्यापारी नेताओं को स्थान मिला है। गुलाटी व्यापारी हितों के लिए कई दशक से संघर्ष करते चले आ रहे हैं। व्यापारी नेताओं को सबसे पुराने व्यापार मंडल में स्थान मिलने पर व्यापारियों में खुशी की लहर है और तमाम व्यापारी बंधुओ ने उन्हें बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें