गन्ने की खेती को लगेंगे पंख : पूरनपुर के गन्ना कालेज को मिली कृषि स्नातक की मान्यता
पूरनपुर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बीएससी कृषि की मान्यता मिल गई है, इससे स्टूडेंट और अभिभावकों में खुशी है। कालेज के प्राचार्य डाक्टर सुधीर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी..
प्रेस नोट
हर्ष के साथ अवगत कराना है कि गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर (पीलीभीत) में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से एवं क्षेत्रीय विधायक मा० बाबूराम पासवान, गन्ना राज्यमंत्री मा० श्री संजय सिंह गंगवार, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग शसंजय आर. भूसरेड्डी जी, अपर गन्ना आयुक्त डॉ० बी.बी.सिंह, तत्कालीन जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, तत्कालीन उपजिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता जी एवं प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार शर्मा के अथक प्रयासों से आज महाविद्यालय को बीएससी कृषि की मान्यता प्राप्त हो गयी हैI यह संस्था 1994 में गन्ना किसानों की कटौती से संचालित हुई और 2016 तक मात्र बी.ए. की कक्षाएं संचालित रहीं मेरे द्वारा जनवरी 2016 में कार्यभार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर वाणिज्य की कक्षाएं संचालित की गयी, इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मे पंजीकरण कराने के बाद 2019 में छः विषय में एम. ए. की कक्षाएं संचालित करायी गयीI इसके अतिरक्त बी. ए. में अतिरिक्त विषय के रूप में गृहविज्ञान और शिक्षाशास्त्र विषय प्रारंभ कराये गए।
सेमीनार के दौरान पंडित अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० ए डी एन बाजपेई जी द्वारा किसानों के ऊपर कार्य करके इस क्षेत्र में छात्रों के अध्ययन के लिए कृषि विषय प्रारंभ होने की आवश्यकता पर जोर दिया और सेमीनार के पश्चात् तत्कालीन अपर मुख्य सचिव श्री संजय आर भूसरेड्डी जी द्वारा जिला प्रशासन से बात करने 12.5 एकड़ भूमि महाविद्यालय को आवंटित करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिला प्रशासन एवं तत्कालीन उपजिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा 24 घंटे के अन्दर 12.5 एकड़ भूमि महाविद्यालय को उपलब्ध करा दी गयी और बीएससी कृषि की कक्षाएं संचालित करने के लिए AGM की बैठक बुलाकर गन्ना किसानों से कटौती कराकर अतिशीघ्र कक्षाएं संचालित करने के प्रयास तेज किये गए परन्तु पूर्व प्रबंधक श्री श्रीकांत सिंह ने महाविद्यालय के विकास को रोकने के लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर बीएससी कृषि संचालित होने हेतु कटौती को पास नहीं होने दिया और कुछ लोग महाविद्यालय के विकास को रोकने के लिए निरंतर भ्रामक प्रचार करते रहेI निश्चित रूप से महाविद्यालय स्टाफ के डॉ० पिन्दर सिंह, डॉ० अरविन्द दीक्षित, डॉ० सौरभ सक्सेना, श्री शाहिद खान, डॉ० विनोद सिंह, श्री अनूप कुमार शुक्ला एवं श्री आशीष कंचन के विशेष योगदान से आज विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी कृषि की मान्यता के साथ साथ बी.ए. स्तर पर इतिहास विषय की मान्यता प्रदान कर दी गयी और इसके अतिरिक्त एम.ए. के छः बिषय एवं बी.ए. शिक्षाशास्त्र एवं गृहविज्ञान की स्थायी मान्यता विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गयीI यह पीलीभीत जनपद एवं विशेष रूप से पूरनपुर के लिए एक गौरव की बात हैI क्षेत्र के कुछ सम्भ्रान्त लोगो का सहयोग मिलने के कारण हम इस मुकाम पर पहुचे हैंI
यहाँ पर यह भी अवगत कराना आवश्यक है कि जब अधोहस्ताक्षरी द्वारा 2016 में चार्ज लिया गया तो एक करोड़ तिहत्तर लाख की एफडीआर कॉलेज के थी। वर्तमान में लगभग दो करोड़ पैसठ लाख की एफडीआर आज भी महाविद्यालय के पास सुरक्षित हैं। मैं डॉ० सुधीर कुमार शर्मा प्राचार्य, ह्रदय से सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकार बंधुओं एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों, कृषक बंधुओं, निवर्तमान प्रबंधक श्री मोहन सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सतेन्द्र सिंह, पूर्व प्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज एवं वर्तमान प्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि इनके सहयोग से ही आज हम महाविद्यालय को नयी ऊंचाईयों पर पहुचाने में सफल हुए हैंI इसी महाविद्यालय के छात्र जहाँ देश में एनसीसी के माध्यम से महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ ही भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित होने का गौरव इस महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है और अंत में उ०प्र० सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय उच्च शिक्षामंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी, पंडित अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के प्रो० ए.डी.एन. बाजपेई जी, क्षेत्रीय विधायक मा० बाबूराम पासवान, गन्ना राज्यमंत्री मा० श्री संजय सिंह गंगवार, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री संजय आर. भूसरेड्डी जी, अपर गन्ना आयुक्त डॉ० बी.बी.सिंह, तत्कालीन जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, तत्कालीन उपजिलाधिकारी पूरनपुर श्री आशुतोष गुप्ता जी एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँI
भवदीय
डॉ० सुधीर कुमार शर्मा
प्राचार्य
गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय
पूरनपुर पीलीभीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें