अरे यह क्या ? ऐसा भी होता है राजनीति में, यकीन नहीं होता
पीलीभीत : राजनीति में क्या कुछ नहीं होता। लोग किसी के साथ बने रहते हैं और वोट दूसरे किसी को डाल कर चले आते हैं। ऐसा मतदाता ही नहीं करते नेता भी कुछ ऐसा ही करते रहते हैं। इस समय पीलीभीत में सपा के कुनबे में चल रही राजनीति इसी तरह की अंगड़ाई ले रही है। एक बड़े नेता लोकसभा का टिकट दिलाने में साथ किसी दूसरे के लगे हैं और हिमायत किसी दूसरे की कर रहे हैं। इस पूरे मसले को आज दो टूक सांध्य दैनिक ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। आप सब को भी 2 टूक की यह खबर अवश्य पढ़नी चाहिए।
खबर देने के लिए जहाँ समाचार पत्र बधाई का पात्र है वही समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ संदीप सिंह जी को भी समाचार दर्शन 24 की तरफ से साधुवाद। दरअसल ऐसी खबर अब उन अखबारों में बहुत कम छपती हैं जो खुद को बड़ा कहते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें