♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती का जल लेकर कुंभ स्नान को रवाना हुए घुंघचाई के श्रद्धालु

घुंघचाई : कुंभ स्नान को गए श्रद्धालुओं द्वारा गोमती का पवित्र जल प्रयाग में सम्मिलित करने के साथ ही अन्य तीर्थों पर पवित्र गंगा के साथ सरयू नदी में प्रवाहित किया जाएगा।  इसको लेकर श्रद्धालुओं के जत्थे में खासा उत्साह देखा गया ।यह जत्था 5 दिन के प्रवास पर बस द्वारा रवाना हुआ । शासन द्वारा प्रयागराज में कुंभ मेले की व्यवस्था को चकाचौंध किया गया है। कुंभ स्नान के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचें हैं।

रविवार को घुंघचाई से कुंभ में मोनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बस द्वारा गया। उससे पहले श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी घाट घाटमपुर से पवित्र गोमती नदी का जल साथ ले जाया गया है और धार्मिक पद्धति के अनुसार मंत्र उच्चारण किए गए।  कुंभ समागम कराने के लिए गोमती नदी के पवित्र जल को ले जाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह था। इस दौरान आदि गोमती बा गंगा मैया के जय घोष लगाए गए। श्रद्धालुओं ने बताया की पवित्र नदी जनपद की प्रमुख पहचान है और यह भले ही गंगा में बनारस के बाद कैथी में मिलती हो लेकिन प्रयाग राज में इस दौरान कुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। इसीलिए नदी का

पवित्र जल कुंभ में सम्मिलित किया जाएगा। इसको लेकर के श्रद्धालु काफी उत्साहित थे। सोमवार को मोनी अमावस्या पर्व  कुंभ में नदी का जल श्रद्धालुओं द्वारा विलय किया जाएगा। 5 दिन के प्रवास के दौरान काशी बा अयोध्या की पवित्र नदी सरयू में भी इसको प्रवाहित किया जाएगा। इस दौरान जत्थे में प्रमुख रूप से अरुण शंकर शुक्ला, राजेश त्रिवेदी, सुरेश अवस्थी, रामप्रकाश त्रिवेदी , सतीश अवस्थी,दिनेश अवस्थी, द्रोणपालसिंह, विजय शर्मा, रामदास मौर्य, मंजू मिश्रा,दिवाकर अवस्थी, रामचंद्र मिश्रा सहित 60 लोगों का जत्था रवाना हुआ।

रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000