चकरोड जोत कर क़ब्ज़ा किया, टीन शेड डाला, मार्ग अवरुद्ध
लेखपाल पर सर्वे में मिलीभगत का आरोप
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरपुर ता० जटपुरा में कुछ ग्रामीणों ने खेत पर आने जाने वाले चकरोड व खाद के गढढों की भूमि को पड़ोसी काश्तकार ने अपने खेत में मिलाकर जोत
लिया। दूसरे ने टिनशेड बना कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। पहले की शिकायत पर लेखपाल ने सर्वे किया लेकिन मिलीभगत के चलते चकरोड पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है।
उपजिलाधिकारी को लिखे गए शिकायती पत्र में गांव के इस्हाक़ खान, ज़ाहिदनूर खां, इरफ़ान खान, वाहिद खां, निजाहत, अमजद खान, वहीद खां, मुजाहिद खान, राहतनूर, मुनाजिर खान व अहमद अली ने चकरोड पर गांव के मो0 रफीक पुत्र मैकू बख्श तथा अयूब पुत्र नामालूम निoगण ग्राम खैरपुर ता० जटपुरा पर चकरोड जोतकर अवैध कब्जा करके अय्यूब द्वारा टिन शेड डालकर मार्ग अवरुद्ध करने की बात कही है।
इस लिंक से देखें वीडियो
https://youtu.be/m_Jp5oYRdNo?si=isVE0Pxz8NJl7UaZ
इससे शिकायतकर्ताओं को अपने खेतों पर आने जाने में असुविधा होना, कृषि यंत्र खेतों पर नहीं पहुंच पाना बताया गया। लिखा गया कि कृषि में भारी बाधा एवं क्षति हो रही है। पूर्व में इसकी शिकायत उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गत 16 नवम्बर को प्रार्थना पत्र देकर की थी।
हल्का लेखपाल 28 नवम्बर को मौके पर गये और मो० रफीक व अयूब से निजी स्वार्थ पूर्ति करके उनके खेतों की नाप करने लगे । चकरोड की न नाप की न ही अतिक्रमण मुक्त कराया। जब उन्होंने कहा कि उन्हें चकमार्ग की आवश्यकता है चकमार्ग की नाप की जाए और मौके पर मुक्त होना चाहिए तो लेखपाल ने कहा कि पहले मो0 रफीक के खेत की नाप हो जाने दो इनका खेत कम है। पीड़ितों का आरोप है कि लेखपाल के संरक्षण में ही इन लोगों ने चकमार्ग पर अतिक्रमण किया है। ग्रामीणों ने सख़्त करवाई की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें