
हरदोई ब्रांच में पानी न होने से सूखने लगीं फसलें, भाकियू ने पानी छोड़ने के लिए भेजा ज्ञापन
पीलीभीत जिले में इस समय हरदोई ब्रांच नहर में पानी नहीं है। इससे सिंचाई प्रभावित हो रही है और नहर किनारे के खेतों में फसलें सूखने लगीं हैं। गोमती उद्गम झील को भी पानी नहीं मिल पा रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने पानी छुड़वाने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने किसानों के खेतों में गन्ना, मेंथा, ज्वार, बाजरा तथा जानवरों के चारे की फसलों को नहर सूखने से हो रहे नुकसान को देखते हुए हरदोई ब्रांच में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता हेड वर्क्स खंड शारदा
नहर बरेली को ज्ञापन भेज कर तत्काल हरदोई ब्रांच नहर में पानी चलाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि नहर में पानी अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए शेड्यूल से छोड़ा जाता है जो पूरी तरह गलत है। अब परिस्थितियां काफी अधिक बदल गई हैं और हरदोई व पीलीभीत में फसलों की समयावधि में भी भिन्नता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें