होली के त्योहार पर किसानों को खुश करने में लगी योगी सरकार, संपूर्णानगर मिल ने 3 दिन में भेजा 30.96 करोड़ का भुगतान

संपूर्णानगर चीनी मिल ने 3 दिन में दोबारा भेजा गन्ना मूल्य का भुगतान

हजारा (पीलीभीत)। क्षेत्रीय किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर (खीरी) ने तीन दिन में दोबारा किसानों को गन्ना भुगतान भेज दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जीएम ने होली त्योहार पर किसानों को खुश करने का काम किया है ।
इन दिनों लोकसभा चुनाव का असर पूरी तरह दिखाई दे रहा है। कभी गन्ना भुगतान को लेकर किसान दर-दर भटकता था । किंतु अब माहौल दूसरा दिखाई दे रहा है ।‌ सम्पूर्णानगर चीनी मिल की जीएम विनीता सिंह ने

पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि सीजन 2023-24 के पेराई सत्र के उपरांत किसानों को हर पखवाड़ा में गन्ना भुगतान हो रहा है । 12 मार्च को किसानों के खाता में 10 करोड़ का गन्ना भुगतान गया था । अब 14 मार्च यानी गुरुवार को फिर 22 फरवरी तक खरीदे गए गन्ना का 20 करोड़ 96 लाख 6 हजार रुपए भुगतान भेज दिया है । किसानों को समय से पर्ची और तमाम सुविधाएं भी दी जा रही है । शासन के निर्देश पर सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर (खीरी) द्वारा किसानों को 3 दिन में दोबारा गन्ना भुगतान भेजा है ।‌ गन्ना पेराई में अच्छी रिकवरी करके 22 फरवरी तक चीनी मिल द्वारा 34 लाख 29 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर निरंतर चल रही है । अब तक संपूर्णानगर चीनी मिल द्वारा किसानों के खाते में एक अरब 26 करोड़ 50 लाख 99 हजार रुपए का भुगतान भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर समय से गन्ना भुगतान भेज कर भाजपा सरकार किसानों को खुश करने में लगी है।

रिपोर्ट -बबलू गुप्ता हजारा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000