पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती के साथ तब छेड़छाड़ की गई जब वह घर से अपनी मां को तलाशने के लिये मोहल्ले में गयी थी। रास्ते में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक द्वारा अश्लील हरकतें की गयी व उसके दूसरे साथी द्वारा उसका वीडियो बना लिया गया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुनः वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को पुनः मिलने के लिये बुलाया गया जिससे आहत होकर पीड़िता ने शनिवार को घर में रखा तेजाब पी लिया। युवती का उपचार बरेली के रुहेलखण्ड अस्पताल में चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीडिता के समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु पुलिस बल को बरेली के रुहेलखण्ड अस्पताल भेजा गया है।
इस लिंक से सुनें सीओ की बात