
पीलीभीत में हुई मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, कोई भी दे सकेगा सबूत और बयान
पीलीभीत जिले में 23 दिसंबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकवादियों के प्रकरण में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश देते हुए
नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
श्री तोमर ने बताया कि इस मुठभेड़ कांड की जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच कार्यालय समय में उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवा सकता है और इस कांड से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध करवा सकता है।