
समाजसेवी संदीप ने विशेष अवसर पर कराया दीप यज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का आयोजन
फेसबुक साप्ताहिक लाइव हनुमान चालीसा के 211 वें पाठ के अवसर पर मंगलवार शाम समाजसेवी संदीप खंडेलवाल
ने नारायण टॉवर पर दीप यज्ञ, विशेष भंडारा, भजन संध्या, लाइव हनुमान चालीसा एवं हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर 211 लड्डूओं का भोग भी लगाया गया। काफी संख्या में नगरजन इसमें शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें