माधोटाण्डा के गांव से चोर खोल ले गए दुधारू भैंस, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
गजरौला : थाना माधोटांडा क्षेत्र के गाँव ककरौआ मे बीती रात चोर नरेश चंद्र शर्मा की गौशाला से ताला तोड़कर एक भैंस चोरी करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी गौशाला में 2 भैंस 1 गाय बधी हुई थी चोर दो भैंस चोरी करके ले गये। रास्ते में किसी तरह एक
भैंस चोर के चंगुल से छूटकर वापस अपने गांव आ गई और चोर एक भैंस को ले जाने में कामयाब रहे। किसी को कुछ पता नहीं चला। रातो
रात गौशाला से एक भैंस चोरी हो गई। सुबह जब गांव वालों को पता चला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल नरेश चंद शर्मा ने थाने में तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें