
समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने मोहनपुर के बच्चों में बांटी दीवाली की खुशियां
पूरनपुर। गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने ग्राम मोहनपुर के उन बच्चों में खुशियां बांटीं जिनको पिछले 5 वर्ष से शिक्षा देने को प्रयासरत हैं। गांव जाकर फुलझड़ी, चरखी, अनार, पटाखे, पॉप पॉप, टॉफी, बिस्केट आदि भेंट किये। वह बोले बहुत ज्यादा अच्छा लगा।
सभी को शुभकामनाएं दीं। बच्चो को मन लगाकर पड़ने को कहा और उनसे बहुत सी बातें की व सवाल जवाव भी किये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें