
सर्दी ले रही श्रद्धालुओं की परीक्षा, कोहरे का कहर जारी
पीलीभीत : आज मौनी अमावस का पर्व है। हर कोई तड़के ही स्नान दान करना चाहता है। नदियों व सरोवरों पर भी स्नान दान करने वाले पहुंच रहे हैं। हालांकि सर्दी कल से ही सिर चढ़कर बोल रही है। जहां 1 दिन पूर्व सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए वहीं आज भी मौसम काफी सर्दीला है। सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और तेज हवाएं भी चल रही हैं। इसके चलते नहाने में लोगों को असुविधा हो रही है। उधर कोहरे का कहर भी सर चढ़कर बोल रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। काफी दूर से वाहनों की लाइट से ही उनके आने जाने का एहसास हो रहा है। ऐसे में कुंभ, गंगा, गोमती, शारदा व देवहा तट पर लगने वाले मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकार लोगों का कहना है कि अक्सर श्रद्धालुओं की ऐसी ही परीक्षाएं होती रहती हैं। इनसे किसी को भी घबराना नही चाहिए।
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर में सर्दी के चलते स्कूलों में कर दिया अवकाश
**अति आवश्यक सूचना*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*जिलाधिकारी महोदय शाहजहांपुर के निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 04-02-19 को सभी माध्यमिक विद्यालयों/बेसिक विद्यालयो (सी0बी0एस0सी0/आई0सी0एस0सी/उ0प्र0 बोर्ड) को आदेशित किया जाता है कि अत्यधिक सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12 तक के समस्त विद्यालय बंद रहेंगे, उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाएं*।
*द्वारा*
*जिला विद्यालय निरीक्षक*
*शाहजहांपुर*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें