बिग न्यूज़ः टीएमयू में आईएसटीडी मुरादाबाद चैप्टर खुला

बिग न्यूज़ः टीएमयू में आईएसटीडी मुरादाबाद चैप्टर खुलाख़ास बातें
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने किया विधिवत उदघाटन
मुरादाबाद चैप्टर के अध्यक्ष बने टीएमयू वीसी प्रो. वीके जैन
टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन को सेक्रेट्री की जिम्मेदारी
टीएमयू में प्रशिक्षण एवम् विकास पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट- आईएसटीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ऑडी में संगठनात्मक प्रभावशीलता के लिए प्रशिक्षण एवम् विकास पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में आईएसटीडी के मुरादाबाद चैप्टर का विधिवत उद्घाटन किया। अंत में नई कार्यकारिणी को आईएसटीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने वर्तमान परिवेश में प्रशिक्षण एवम् विकास की बढ़ती भूमिका पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय है, आईएसटीडी के मुरादाबाद चैप्टर की सदस्यता से टीएमयू स्टुडेंट्स के संग-संग फैकल्टी को प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास, नेतृत्व विकास और संगठनात्मक प्रभावशीलता से जुड़े नवीनतम ज्ञान, शोध पत्र, जर्नल, सेमिनार, कार्यशालाएं और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर मिलता है। उल्लेखनीय है, मानव संसाधन विकास-एचआरडी के क्षेत्र में इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट- आईएसटीडी 1970 में स्थापित एक पेशेवर, गैर-लाभकारी संस्था है। इसका मकसद शिक्षा, उद्योग, कृषि और सेवाओं जैसे क्षेत्रों के लिए कार्य करती है। संगोष्ठी में वीसी प्रो. वीके जैन, मैनेजमेंट के डीन प्रो. विपिन जैन के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. करूणा जैन आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

आईएसटीडी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश उपाध्याय ने नेतृत्व विकास और संगठनात्मक परिवर्तन पर अपने अनुभव साझा किए। आईएसटीडी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता शर्मा ने स्टुडेंट्स और पेशेवरों को आईएसटीडी से जुड़कर निरंतर विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आईएसटीडी देहरादून के श्री अनुप कुमार, श्री एसी जोशी एवम् श्रीमती जोशी, सुश्री करुणा जैन, उद्यमी एवम् टीएमयू एल्युमिनाई श्री सुधीर अवस्थी, आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक एवम् एल्युमिनाई श्री अर्पित वर्मा आदि ने भी प्रशिक्षण, नेतृत्व और करियर विकास पर अपने विचार साझा किए। इससे पूर्व मेहमानों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, प्रशिक्षण पेशेवरों, संकाय सदस्यों और स्टुडेंट्स ने सहभागिता की।

वीसी प्रो. वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में निरंतर सीखने, कौशल विकास और उद्योग-शिक्षा समन्वय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, प्रशिक्षण एवम् विकास संगठनात्मक प्रभावशीलता और पेशेवर उत्कृष्टता के प्रमुख आधार हैं। दूसरी ओर नवगठित आईएसटीडी मुरादाबाद के पदाधिकारियों में वीसी प्रो. वीके जैन को अध्यक्ष, डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. विपिन जैन को सचिव, प्रो. अमित कंसल को उपाध्यक्ष, प्रो. मनोज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, प्रो. चंचल चावला को सदस्य नियुक्त किया गया। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के श्री अर्पित वर्मा, आसापियन होटल्स के सीईओ डॉ. सुधीर अवस्थी, श्री नितित मिश्रा, श्री पंकज सिंह, डॉ. चारुल वर्मा आदि को भी सदस्य नामित किया गया। संगोष्ठी में डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तांगडे, नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के डीन प्रो. प्रवीन कुमार जैन, सीटीएलडी के डायरेक्अर प्रो. पंकज कुमार सिंह, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. जेसलीन एम., फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आशु मित्तल, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जैन, फिजियोथैरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल, फाइन आर्ट्स के प्राचार्य श्री रविन्द्र देव आदि मौजूद रहे। संचालन एमबीए के स्टुडेंट पर्व जैन ने किया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000