जंगल में घुसा अनियंत्रित ट्राला, कई श्रद्धालु हुए घायल
शेरपुर कलॉ : धनाराघाट शारदा पर काफी भीड़ के चलते अमावस पडने से पूरनपुर क्षेत्र की तहसील क्षेत्र की गणपति राइस मिल का ट्राला ट्रैक्टर स्वराज 855 जिसका नंबर -यू,पी 26,ए ,4462
पूरनपुर की ओर से जा रहा था। नहर के समीप एक्सल टूट जाने से ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। ट्रैक्टर ट्राला जंगल के अंदर घुस
गया। जिसमें सुआ बोझ गणपति राइस मिल की लेबर अपने परिवार सहित 70 लोग धनारा घाट शारदा पर स्नान करने जा रहे थे घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपराम, महेंद्र पाल, को सी,एच,सी पूरनपुर ले जाया गया।
रिपोर्ट-सलमान ख़ान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें