
पीलीभीत के धनाराघाट और इकोत्तरनाथ में दिखी कुम्भ की झलक, उमड़ी भारी भीड़
पीलीभीत : पीलीभीत जनपद में भी आज मोनी अमावस पर कुंभ की झलक देखने को मिली। यहां देवहूति देवहा, आदि गंगा मां गोमती और शारदा नदी के तटों पर मेलों का आयोजन हुआ। लोगों ने स्नान दान करके पुण्य लाभ लिया। गोमती उद्गम स्थल पर जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा ने कल्पवृक्ष लगाया। इस दौरान काफी श्रद्धालु भी उमड़े। देवहा के विभिन्न घाटों पर भी भीड़-भाड़ रही ।लोगों ने स्नान दान किया और मेले में खरीददारी की। सब्जी पूड़ी और खिचड़ी आदि के भंडारे भी हुए। जनपद भर में कुंभ जैसी रौनक देखने को मिली। देखिये इकोत्तरनाथ मंदिर प्रांगण में लगे मेले का वीडियो-
घुंघचाई। मोनी अमावस्या को लेकर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं ने गोमती और हरदोई ब्रांच नहर में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख गोमती घाट स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा इकोत्तनाथ पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और गोमती में स्नान किया। इस दौरान लोगों ने खिचड़ी का दान किया । मेले में कई जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था जो देर शाम तक चलता रहा। वही हरदोई ब्रांच सिद्ध बाबा स्थल पर सोमवती अमावस्या को लेकर के श्रद्धालु में विशेष उत्साह देखा गया। यह पर्व संयोगवश ही पड़ता है।
मोनी अमावस के दिन इसका संयोग होने के कारण इसका विशेष महत्व माना जाता है। बताते हैं कि मौन रहकर के स्नान करने से व्यक्ति को मुक्ति प्राप्ति होती है। इस दौरान पर्व को लेकर कई जगह मेला लगे और लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की । त्रिवेणी घाट घाटमपुर में श्रद्धालुओं ने गोमती में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की।
शेरपुरकलां : शारदा नदी के धनाराघाट पर काफी अधिक भीड़ उमड़ी। लोगों ने शारदा में पवित्र स्नान करके दान पुण्य किया। यहां तकिया मंदिर के महंत बाबा सूरज गिरी जी महाराज सहित कई संत महात्माओं व समाजसेवियों ने भंडारों का आयोजन किया। जिसमें सब्जी पूरी खिचड़ी आदि का प्रसाद वितरित किया गया। यहां मेला भी लगा जिस में पहुंचकर लोगों ने खरीदारी की। शारदा के पुलों पर इस बार कर ना लिए जाने से लोगो ने राहत महसूस की।
हजारा और पूरनपुर की पुलिस तैनात रही परंतु काफी अधिक संख्या में ट्रैक्टर ट्राली, कार, मैजिक और बाइक आदि वाहनों के पहुंच जाने के कारण व्यवस्था पैदा हो गई। दोपहर 1:00 बजे के बाद सुतिया नदी के पुल से मुख्य पुल तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच सका।
इसके चलते श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस ने व्यवस्था दुरुस्त कराई। देखिये शाम 5 बजे मेले से लौटता वाहनों का रेला-
(पंडित लोकेश त्रिवेदी, सलमान खान, कुँवर निर्भय सिंह के साथ मैं सतीश मिश्र)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें