
पूरनपुर में मंडी सचिव ने 500 किसानों को बांटी दो हजार क्रेट
मंडी सचिव ने 500 किसानों को बांटी दो हजार क्र
पूरनपुर: मंडी में फल सब्जी लाने वाले किसानों को सचिव ने मंडी में सामान लाने के लिए सहूलियत देने के लिए क्रेटे वितरित की हैं। इस दौरान मंदिर में काफी किसान मौजूद रहे।
पूरनपुर मंडी समिति में किसान अनाज के अलावा फल सब्जी आदि चीजें बिक्री के लिए लाते हैं। किसानों को सब्जी व फल लाने में काफी दिक्कत होती है। बॉडी मैं सब्जी व फल लाने से उनकी काफी फसल खराब हो जाती है। इसको लेकर सोमवार को मंडी सचिव सहदेव ने 500 किसानों को प्लास्टिक की क्रेटे वितरित की। प्रत्येक किसान को चार चार क्रेटें दी गई। इस मौके पर गल्ला आढ़ती एसोसिएशन महामंत्री आसिम खान, गल्ला मंडी अध्यक्ष मोतीलाल, लिपिक कालिका प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें