तमंचा लेकर निकले थे जंगल की सुरक्षा करने, पुलिस ने पकड़ा, बाइक भी सीज, वनाधिकारी मौन
पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, 6 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी दबोचे
पूरनपुर: गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। बाइक पर सवार दो संदिग्ध आरोपियों के पास दो तमंचे सहित आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपित वन विभाग के वाचर बताए गए हैं।
कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव कुमार बीती शाम कांस्टेबल राजेंद्र कुमार अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भगवंतापुर की तरफ गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि पताबोझी जंगल की तरफ से बाइक पर सवार दो लोग तमंचा सहित घूम रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाइक सहित दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी गुलरिया निवासी रंजीत कुमार चौहान व महेश कुमार चौहान निकले। आरोपियों के पास 315 बोर के दो तमंचे व छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मौके से बरामद बाइक यूपी 26 जेड 3409 के कागजात ना होने पर उसे सीज कर दिया गया है। आरोपी वन विभाग के वाचर हैं और जंगल व वन्य जीवों की सुरक्षा में तैनात बताए गए है। यह नही पता लग पा रहा कि पुलिस ने इन्हें किस खुन्नस में पकड़ा है। इस मसले पर वनाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें