
अफसर, नेता मुट्ठी में : एआरओ रितेश चंद्रा देखेंगे पूरनपुर, पीलीभीत और बीसलपुर तहसीलों का काम
पीलीभीत : खाद्य विभाग के कारनामे भी अजब है। अब विभाग ने एक ऐसे चमत्कारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को खोज निकाला है जो जनपद की पूरनपुर बीसलपुर और पीलीभीत तीनो तहसीलों का कामकाज देखेंगे। उनका तबादला सोमवार को इस नई जिम्मेदारी के साथ बीसलपुर से किया गया। पूरनपुर में तैनात रजनीश कुमार शुक्ला को एक बार फिर से अमरिया
तहसील का पूर्ति निरीक्षक बनाया गया है जबकि 2 माह पूर्व वे अमरिया से ही पुरनपुर भेजे गए थे। तीसरे पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह कुछ दिन पहले ही पूरनपुर से अमरिया भेजे गए थे, उनको बीसलपुर, बिलसंडा और बरखेड़ा का काम सौंपा गया है। अब सवाल यह उठता है कि ARO श्री चंद्रा कौन सा जादू जानते हैं कि एक साथ तीनो तहसीलों का काम देख लेंगे।
जबकि उन्हें पूरनपुर शहर और देहात छेत्र में पूर्ति निरीसक का दायित्व भी निभाना होगा। रजनीश शुक्ल को अमरिया से 2 माह पूर्व हटाकर दुबारा अमरिया भेजने और सिर्फ 1 ब्लाक देने की बात भी किसी के समझ मे नही आ रही है। इसे पक्षपात बताया जा रहा है। उधर एक ही अधिकारी पर इतनी मेहरबानी क्यों? यह बात हर किसी के दिमाग मे गूंजने लगेगी। इसका जबाब जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने दिया।
आप भी जानिए कौन हैं रितेश चंद्रा
रितेश चंद्रा जनपद में तैनात इकलौते क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हैं। वे अक्टूबर 2016 से जनपद में तैनात हैं। कुछ दिन पूर्व एक माह के लिए उन पर जिला पूर्ति अधिकारी का प्रभार भी रहा था। वर्तमान समय में बीसलपुर तहसील में तैनात थे। अब उन्हें एक तरह से पूरे जनपद का ही प्रभार सौप कर उनका कद और अधिक बढ़ाया गया है।
नियमानुसार मुख्यालय पर होनी चाहिए एआरओ की तैनाती
जिला पूर्ति अधिकारी के अवकाश पर जाने पर उनका चार्ज ARO को ही मिलता है। ऐसे में एक परंपरा रही है कि 1 ही एआरओ होने पर उनकी तैनाती जिला मुख्यालय पर की जाती रही है ताकि DSO के अवकाश पर जाने पर सरकारी काम बाधित न हो। इस बार परंपरा तोड़कर ARO का मुख्यालय पूरनपुर बना दिया गया। मानीटरिंग पीलीभीत और बीसलपुर की करेंगे साथ ही पूरनपुर के पूर्ति निरीक्षक का काम देखेंगे। उन पर जहाँ विभाग और जनपद के बड़े अफसर मेहरबान हैं वही पूरनपुर के एक जनप्रतिनिधि के कहने पर उन्हें मलाईदार पोस्टिंग दी गई है।
डीएसओ बोले नए शासनादेश के अनुरूप हुई तैनाती
दरअसल पीलीभीत में पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत 3 एआरओ छेत्र और सभी 7 ब्लाकों में पूर्ति निरीक्षक छेत्र हैं। नए शासनादेश के क्रम में हुई तैनाती में 3 के सापेक्ष उपलब्ध 1 ARO को सभी हलके दे दिए गए हैं। पूर्ति निरीक्षक 7 में से 4 हैं इसलिए बीसलपुर में तैनात वीर सिंह को बरखेड़ा और बिलसंडा ब्लाक का चार्ज भी दिया गया है। ARO रितेश चंद्रा पूरनपुर में बैठकर ही सभी तहसीलों की मॉनिटरिंग पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से करेंगे, उनपर पूरनपुर शहर और पूरनपुर देहात के पूर्ति निरीक्षक का भी प्रभार रहेगा।
एपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, पीलीभीत