
समाचार प्रभात : पहाड़ों पर खूब हुआ हिमपात, कोहरा और शीतलहर ने दिया सर्दी का साथ
पीलीभीत : 2 दिन पूर्व शुरू हुई सर्दी का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा। कोहरा पाला और शीतलहर का प्रकोप सर चढ़कर बोला। इसके चलते सर्दी में काफी अधिक इजाफा हुआ है। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। लोग देर तक रजाईयों में दुबके नजर आए। जरूरी काम से ही सड़कों पर बाईक से लोग निकले। अलाव का सहारा लिए भी लोग देखे गए। उधर पहाड़ों पर भी बर्फ गिरने की खबर है। आकाशवाणी के राष्ट्रीय बुलेट “समाचार प्रभात” में सुनिए शिमला और जम्मू कश्मीर में हुए हिमपात की खबर-
(ऑडियो न्यूज़ साभार-आकाशवाणी समाचार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें