विभागीय परीक्षा में फेल हो गए 11 लेखपाल, स्थाईकरण के लिए मिलते हैं 2 मौके
पीलीभीत : गतवर्ष जून में हुई लेखपाल विभागीय परीक्षा में 154 लेखपालों ने परीक्षा दी थी। इसमें 11 लेखपाल अनुत्तीर्ण हो गए तथा 143 लेखपाल उत्तीर्ण हुए।
बताया गया कि विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ही लेखपाल पद पर स्थायीकरण होता है । अनुत्तीर्ण लेखपालों को दो मौके दिये जाते हैं। दोनों मौको पर फेल होने पर लेखपाल पद से हटा दिया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें