♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूरनपुर एसडीएम ने कसगंजा प्रधान से की अभद्रता, प्रधान संघ ने घेरा, सुधरने की दी चेतावनी

एसडीएम पर लगा प्रधान से दुर्व्यवहार का आरोप, प्रधान संगठन में रोष

लेखपाल के कारनामे बताने गए तो हुई बात

एसडीएम को आदत में सुधार लाने को लेकर प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर: एसडीएम पर प्रधान से दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर प्रधान संगठन ने नाराजगी व्यक्त कर एसडीएम को आदत बदलने की चेतावनी दी है। ब्लॉक सभागार में मीटिंग के बाद प्रधानों ने पैदल तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से नाराजगी व्यक्त कर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं के बदले ग्रामीणों को गुमराह करने सुविधा वसूलने को लेकर कसगंजा के ग्राम प्रधान सरोज बाजपेई ने लेखपाल से इसका विरोध किया था। इसके बावजूद लेखपाल ने अपनी आदत में सुधार नहीं किया। ग्राम प्रधान ने पूरनपुर एसडीएम झब्बर प्रसाद चौहान के कार्यालय में पहुंचकर आरोपी लेखपाल की

शिकायत की। आरोप है कि इस पर एसडीएम ने प्रधान से दुर्व्यवहार किया। प्रधान ने इसकी शिकायत प्रधान संघ के

जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू से की। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में मीटिंग के बाद प्रधानों ने साथी प्रधान से दुर्व्यवहार करने का रोष व्यक्त किया।

प्रधानों ने तहसील पहुंचकर साथी से दुर्व्यवहार को लेकर एसडीएम का घेराव कर विरोध प्रदर्शन जताया। एसडीएम को आदत में सुधार लाने को लेकर प्रधानों ने ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधान गांव का जनप्रतिनिधि होता है। ऐसे में अधिकारी प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो सहन नहीं किया जाएगा। सुनें उनकी बात-

संगठन के हाजी रियाजत नूर ने कहा है कि एसडीएम का साथी प्रधान के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था इसको लेकर प्रधान संगठन इस पर रोष व्याप्त करता है। सुनिये क्या कहा-

इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू, प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष मिलाप सिंह,  हाजी रियाजत नूर खान, जमुना प्रसाद, शिव शंकर, सुशीला देवी जागेश्वर दयाल, विपिन सिंह, ख्याली राम, रामचंद्र लाल, कप्तान सिंह सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

पहले भी चर्चित रहे हैं डीएम के चहेते एसडीएम झब्बर प्रसाद

ऐसा नहीं है कि पूरनपुर के एसडीएम झब्बर प्रसाद चौहान पहली बार इस तरह चर्चा में आए हो। इससे पहले वे  पूरनपुर के वकीलों से भी पंगा ले चुके हैं । मीडिया के लोगों से भी उनकी बोलचाल की भाषा ठीक नहीं है। भाकपाई हो, भाजपाई हो या सपाई या आम लोग सभी से दुत्कार कर बात करना उनकी आदत में शुमार है। एसडीएम श्री सिंह जिला अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा के चहेते अधिकारी होने के कारण तब सर्वाधिक चर्चा में आए थे जब उन पर भवन गिराने की धमकी देकर सुग्रीव सिंह नाम के व्यक्ति से ₹500000 की घूस मांगने का आरोप लगा था । नाकामी को छुपाने के लिए  सुग्रीव सिंह पर कई झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए गए थे। तब से पूरनपुर तहसील में उगाही की रफ्तार और बढ़ गई। अब लोग भ्रष्टाचार की शिकायत करने से भी डरने लगे हैं कि कहीं उलटी रिपोर्ट न हो जाये। भाजपाई भी उन्हें झेलने को मजबूर हैं। सरोज बाजपेई अधिवक्ता होने के कारण लेखपाल के गलत आचरण की शिकायत करने का साहस जुटा कर गए तो उनके साथ यह सब हुआ।

एसडीएम झब्बर प्रसाद सिंह इस मामले पर बोलने को लेकर मीडिया के सामने चुप्पी साधे रहे। जब उन्हें याद दिलाया गया कि ज्ञापन आपके खिलाफ है तो बोले पढा नही कल पढ़कर बताऊँगा। एसडीएम ने सोशल मीडिया से भी किनारा कर लिया। अपने खिलाफ खबरें व अपडेट आते ही वे कई ग्रुप छोड़ गए।

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के मुताबिक आज आचरण में सुधार की चेतावनी दी है सुधार न होने पर डीएम साहब को ज्ञापन देंगे और शासन में शिकायत करेंगे। पीड़ित सरोज बाजपेई एडवोकेट ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली के मुताबिक एसडीएम को उनके गलत आचरण के लिए लिखित में अवगत कराया है। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए इस तरह के आधार की जरूरत पड़ेगी। कल वे प्रधान संघ पदाधिकारियों संग पीलीभीत जाकर डीएम को ज्ञापन देंगे। 

रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000