
निलंबित शिक्षक खंगाल रहा था स्कूल के अभिलेख, रिपोर्टर ने फोटो लिया तो छीना मोबाइल, शिकायत पर दी हत्या और झूठे केस में फसाने की धमकी
पीलीभीत : गजरौला थाना क्षेत्र के बैजू नागर स्कूल में तैनात शिक्षक
सुशील प्रजापति को शासन ने निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद वे स्कूल जाकर वहां अभिलेखों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इसकी भनक लगने पर उस क्षेत्र में हिंदुस्तान समाचार पत्र के लालपुर निवासी रिपोर्टर शुशील जायसवाल ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक का फोटो लेना चाहा और जानकारी की तो शिक्षक भड़क गया और उसने रिपोर्टर का मोबाइल छीन लिया। रिपोर्टर ने गजरौला थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को मोबाइल लूटने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इसको लेकर पत्रकारों में आक्रोष है। मांग की गई है निलंबित शिक्षक को स्कूल जाने से रोका जाए और अभिलेखों से छेड़छाड़ करने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई जाय। उधर सीनाजोरी करते हुए शिक्षक भी रिपोर्टर के खिलाफ तहरीर देने थाने पहुच गया।
पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की भी दी धमकी
हिंदुस्तान के पत्रकार सुशील जायसवाल ने समाचार दर्शन 24 को बताया कि वह अपने साथी सुमित के साथ निलंबित शिक्षक के विद्यालय आने की सूचना पर बैजूनगर स्कूल गए थे शिक्षक आफिस में अभिलेख खंगाल रहा था उसने उनके
https://play.google.com/store/apps/details?id=samachar.drshan.twenty
साथ अभद्रता की। मोबाइल में हाथ मार कर गिरा दिया और मोबाइल छीन लिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात भी कही। वह विकलांग है। इस कारण उसे विकलांग कहकर भी संबोधित किया। सुशील ने कार्रवाई की मांग की है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें