35 वर्ष बाद यूपी की योगी सरकार कराने जा रही सिख दंगों की एसआईटी जांच
लखनऊ : पूरे देश में 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे हुए थे। इस में सिखों को चुन चुन कर मारा गया था। उनके झाले फूंक दिया गए थे। बहु बेटियों के साथ अत्याचार हुए थे। यूपी में भी सिख दंगे बढ़-चढ़कर हुए। अपने पीलीभीत जनपद में भी सिख दंगों की आंच आई थी। अब प्रदेश की योगी सरकार ने 35 वर्ष बाद इन दंगों की एसआईटी जांच का आदेश दिया है। आकाशवाणी के राष्ट्रीय बुलेटिन समाचार प्रभात में आप सुनिए इस खबर का विवरण। साथ में अन्य कई देश विदेश की खबरें भी-
(साभार-आकाशवाणी समाचार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें