बाघ, भालू से बचकर 35 किमी दूर नदिया के पार चंदिया हजारा में बोर्ड परीक्षा देंगे सनातन धर्म के छात्र

पूरनपुर। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के छात्र 35 किलोमीटर दूर जाकर चदिया हजारा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा देंगे। इन छात्रों को पहले तो करीब 15 किलोमीटर टाइगर रिजर्व जंगल में बाघ, गुलदार व भालू से बचकर जंगल पार करना होगा और उसके बाद शारदा नदी के दो पेंटून पुल पार करने होंगे। इसके बाद कुल 35 किलोमीटर का सफर करके केंद्र पर पहुंचेंगे। अगर पेंटून पुल बरसात आदि के चलते कोई दिक्कत आती है तो करीब सवा सौ किलोमीटर दूर खुटार, पलिया व संपूर्णानगर होकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाएंगे। ऐसे में छात्रों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चंद्र शुक्ला में इतनी दूर परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां आपत्ति दाखिल करते हुए केंद्र बदलवाने की मांग की है। अभिभावको में भी भारी रोष व्याप्त है। श्री शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के नियमानुसार 8 से 12 किलोमीटर के बीच परीक्षा केंद्र होना चाहिए। इस बार पूरनपुर के कई परीक्षा केंद्र कम हो गए हैं इसके चलते इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। देखें कालेज की आपत्ति-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
23:34