पूरनपुर में 1977 के आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे पत्रकार दिलदार, श्रद्धांजलि सभा कल 4 बजे, रहेगा इंतजार
पूरनपुर के विकास आंदोलन 1977 में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन करने के कारण पुलिस और प्रशासन द्वारा उस समय अत्यधिक उत्पीड़न का शिकार हुए संधरषशील और कर्मठ युवा नेता और विकास के लिए युवाओं के प्रेरणाश्रोत हम
सबके प्रिय साथी दिलदार अहमद खान पूर्व प्रधान हमारे बीच नहीं रहे। हमारे बेहतर भविष्य के लिए एक निर्भीक पत्रकार और अपने पूरनपुर की तरक्की और खुशहाली के लिए हमको अपने प्रेरणादायी व्यक्तित्व के प्रति सम्मान की भावना अवश्य व्यक्त करनी चाहिए। लम्बे समय तक हम सबकी बेहतरी के लिए काम करने वाले स्वर्गीय दिलदार अहमद खान को श्रध्दा सुमन अर्पित करने के लिए कल गुरुवार 7 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से स्टेशन चौराहे पर उद्योग व्यापार मंडल और युवा उद्योग व्यापार मंडल व नगरजनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय हैं!
आईये उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें जिन्होंने हमारे लिए अपना यादगार समय दिया है!
सादर और सस्नेह
आपका
अरविन्द वर्मा (1977 आंदोलन का एक सहयोगी)
अशोक खंडेलवाल, अहमद मियां खान पत्रकार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें