कल से शुरू होगा परीक्षा का महाकुम्भ, 58 लाख से अधिक देंगे परीक्षा
दुनिया की सबसे बड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा संस्था के परीक्षार्थी गुरुवार 7 फरवरी से देंगे परीक्षा
58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
प्रदेश के 8354 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रयागराज : कल यानी 7 फरवरी दिन गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी इन परीक्षाओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं नकल विहीन परीक्षा संचालित हो इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाने के आदेश दिए जा चुके हैं
दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अर्थात यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी दिन गुरुवार से शुरू होने जा रही हैं प्रदेश के 58 लाख 6हजार 922 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं प्रदेश के 8354 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी 1314 केंद्रों को संवेदनशील और 448 केंद्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया इस परीक्षा में हाई स्कूल के 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 27हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे हाई स्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 दिन में संपन्न होगी सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं
इंन्सेट
जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बतलाया जनपद में 73 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित होगी 18 केंद्र संवेदनशील है हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 47950 विद्यार्थी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देंगे जिसमें हाई स्कूल के संस्थागत 26631 एवं 478 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे,इंटरमीडिएट के संस्थागत 19819 एवं व्यक्तिगत 1022 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा होगी।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें