बिलंब शुल्क नहीं देने पर रोका प्रवेशपत्र, डीएम से शिकायत
पूरनपुर : बच्चों की फीस कुछ देर से जमा होने पर स्कूल ने बिलंब शुरू लगा दिया गया। विलंब शुल्क देने से इंकार करने पर विद्यालय द्वारा छात्रों का प्रवेश पत्र रोक दिया गया। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है।
पंकज कॉलोनी निवासी शिक्षक अवनीश शुक्ला ने बताया तो उनके पुत्र आर्यन शुक्ला व अभय शुक्ला पूरनपुर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। जिनकी फीस देने में विलंब हो गया। इस पर विलंब शुल्क देने की मांग स्कूल द्वारा की गई।विलंब शुल्क देने से मना करने पर बच्चों के प्रवेश पत्र देने से
इंकार कर दिया गया । उन्होंने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर प्रवेश पत्र दिलवाने की मांग की है ।उधर प्रधानाचार्य नरेशचंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रबंध कमेटी के आदेश पर प्रति छात्र ₹50 विलंब शुल्क लगाया था । अवनीश शुक्ला के मामले में प्रबंधक ने यह शुल्क माफ करने की बात कही परंतु वे प्रवेश पत्र लेने ही नहीं आए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें