कैसे रुके महिला उत्पीड़न : उधर सुनी जा रही थी फरियाद लेकिन यहां कर्तव्य भी नहीं रहे याद
पीलीभीत : बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या शशिबाला भारती पीलीभीत आई थी। उन्होंने महीने भर के महिलाओं से संबंधित बादों की सुनवाई की और महिलाओं की समस्याएं सुनी देखिए वीडियो-
इधर श्रीमती शशिवाला महिलाओं की फरियाद सुन रही थी तो उधर पूरनपुर कोतवाली में एक महिला अपनी फरियाद सुनाने पहुंची थी। इस महिला की शादी भले ही शाहजहांपुर जनपद के बंडा थाना क्षेत्र में हुई थी लेकिन उसका मायका पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में ही है। देवर व पति के अत्याचार से पीड़ित यह महिला अपनी फरियाद सुनाने कोतवाली पहुंची तो थाना क्षेत्र बंडा बताकर उसे टरका दिया गया। वीडियो में देखें व सुनें महिला की आप बीती-
महिला ने तहरीर भी दी लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस रिपोर्ट को यहां 0 क्रमांक पर दर्ज करके विवेचना के लिए वहां भेजा जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कोतवाल केशव कुमार तिवारी का कहना था कि यह बंडा थाना क्षेत्र की घटना है वही एफआईआर दर्ज होगी।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें