♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डीएम साहब परेशानी का सबब बना हरदोई ब्रांच नहर का जर्जर पुल, कराया जाय नया निर्माण

पीलीभीत : हरदोई ब्रांच नहर पर पूरनपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे संख्या 730 का अंग्रेजों के जमाने में बना पुल जर्जर हो गया है। हाईवे तो नए सिरे से बनाया गया लेकिन यह पुल नहीं बनाया गया। गत वर्ष आवागमन बंद हो गया था तो सिर्फ इसकी मरम्मत करा दी गई थी। उसके बाद फुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया जिसकी अभी तक स्वीकृति नहीं हो पाई है। पुल सकरा भी है इसके चलते अक्सर वनवे ट्रैफिक निकलता है। इससे जाम लगने के साथ ही मारपीट व गाली गलौज की घटनाएं भी बड़ी है। इसको लेकर आज समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। 

 

सेवा में ,
आदरणीय जिलाधिकारी महोदय
पीलीभीत
*विषय- बड़ी नहर के जर्जर पुल पर होने वाले विवादों के संबंध में*
महोदय, जैसा कि सर्व विदित है पूरनपुर पीलीभीत मार्ग पर बड़ी नहर का पुल काफी जर्जर हालत में हैं कई वार मरम्मत कर उसे संकरा करके उससे काम चलाया जा रहा है।
परंतु पुल पर ट्रैफिक अधिक होने और वारी वारी निकलने की एक सामान्य सी व्यवस्था है
परंतु अक्सर इसमे विवाद की स्थिति तब बन जाति है *जब दोनों तरफ से गाड़िया पुल पर तेजी से चढ़ जाती हैं दोनो लाइट जला कर सिग्नल देने और अपने को वरीयता देने की बात पर विवाद और बहस करते हुए झगड़े पर उतारू रहते है कोई पीछे हटने को राजी नही होता है*
ऐसे में बेचारी आम जनता जिसका कोइ कसूर नही होता काफी काफी समय परेशान होती है और दोनों साइडों में लंबी लाइन लगजती है।
*आज इस बात का भुक्तभोगी मैं स्वयं भी रहा हूँ।*
आप से निवेदन है कि ऐसी समस्या, विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो एवं व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहे *इसके लिए पुल के दोनों तरफ 2-2 होमगार्ड अथवा पुलिस के जवान तैनात किए जाएं इससे यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होगी एवं विवाद की स्थिति भी नहीं बनेगी*
आशा करता हूँ आदरणीय इस विषय पर आप उचित आदेश देकर व्यवस्था को बनवाएंगे।
*ऐसा निवेदन मैं आपसे जनहित में कर रहा हूं*

आपका- सन्दीप खण्डेलवाल
गायत्री परिजन
पूरनपुर
दिनांक- 07-02-2019

डिजिटल सेना ग्रुप पर जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने यह मामला दिखवाने का आश्वासन दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000