प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर पूरनपुर के स्कूल कॉलेजों में उगाही, डीएम से की शिकायत

पूरनपुर के कालेज एंव स्कूलों मे प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर जमकर उगाही होने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। यह पत्र लिखा गया है। इन लोगो ने बैठक करके भी रोष जताया।

 

वक्ताओं ने कहा कि यूपी बोर्ड एंव यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने के साथ ही स्कूलों की ओर से स्टूडेंट्स के साथ शोषण भी शुरू हो गया है। नदीम अज़हरी ने बताया की प्रैक्टिकल के नाम पर स्कूल प्रबंधकों ने स्टूडेंट्स से धन उगाही भी शुरू कर दी और प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स से प्रत्येक प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। यह जानकारी कालेजो, स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों ने दी। उन्होंने बताया कि पूरनपुर क्षेत्र के स्कूलो तथा महाविद्यालय में प्रैक्टिकल में पूरे नम्बर दिलाने के नाम पर स्टूडेंट्स से धन उगाही की जा रही है। आरिश अज़हरी ने कहा की बच्चों के पैसा न देने पर एग्जाम से बाहर करने की धमकी दी जा रही है। छात्रों से प्रैक्टीकल के नाम पर उगाही की जा रही है। रूपये न देने पर छात्रों को धमकाया जा रहा है। इससे छात्रों को मानसिक तनाव से जूझना पड़ रहा है।
पैसे न देने पर प्रैक्टिकल से बाहर करने की धमकी भी दी जा रही है
आरिश खान अज़हरी ने विद्यालय के प्रबंधकों पर तंज कसा की , विधायलय में स्टूडेंट से अवैध सुविधा शुल्क लेकर नियमों को ताक पर रखकर बढ़ी फीस वसूली जाती है। मीनू बरकाती ने बताया की जानकारी के मुताविक छात्रों का कहना है कि कॉलेज मैनेजमेंट और स्कूल दबाव बनाकर स्टूडेंट से अवैध उगाही में लगे हैं। छात्रों से निर्धारित फीस से ज्यादा वसूली की जा रही है। कॉलेज मैनेजमेंट किसी न किसी बहाने से स्टूडेंट से पैसा की डिमांड करते रहते हैं। हर स्टूडेंट से 3 से 4 हजार रुपये तक वसूल किए जाते हैं। प्रैक्टिकल के नाम पर 500 तो लेट फीस के नाम पर 750 रु बसूले जा रहे है।
एग्जाम में भी तरह-तरह की धांधली करके स्टूडेंट से रुपये लिए जाते हैं। पेपर में फेल कर देने के नाम पर स्टूडेंट पर दबाव बनाया जाता है। *नदीम अज़हरी* ने कहा ऐसे कॉलेजों के खिलाफ लगाम लगाई जानी चाहिए। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह सख्ती से पेश आएं और स्टूडेंट पर हो रहे उत्पीड़न को रोकें। नियम के अनुसार छात्रों से प्रैक्टिकल की कोई भी फीस नहीं होनी चाहिए। बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी फीस नही है। मीनू बरकाती ने छात्र -छात्राओं पर हो रहे उत्पीड़न पर नाराज़गी जताई। डीएम से टोक लगाने की मांग की।
जिसमे के० के० अरविन्द पूर्व बसपा प्रत्यासी , परवेज़ खान , हरिंदर सिंह, पप्पू शाह (जिला अध्यक्ष समाजवादी नौजवान सभा) , ओमकार गुप्ता , नबीर अली मंसूरी ( सिमरिया प्रधान पुत्र ) एवं छात्र नेता ,तौफीक रज़ा , शाहरुख़ खान छात्र नेता , अमन वाहिदी आदि लोग मौजूद रहे !
प्रार्थी
नदीम खान अज़हरी
आरिश खान अज़हरी
मीनू बरकती TTS

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image