
बसंत पर्व पर एक साथ होंगी 56 जोड़ों की शादियां, गौशाला पर तैयारियां तेज
पीलीभीत : जिसके घर एक शादी होती है वहां लोगों को मति भ्रम सा हो जाता है और सभी मिलकर तैयारियों में जुट जाते हैं। माता भगवती देवी गौशाला पर 10 फरवरी को एक साथ 56 कन्याओं के हाथ पीले होंगे। यानी एक साथ 56 बरातें आएंगी। यहां कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं । माता भगवती देवी गौशाला पर परिजन पहुंच कर मटर की छिलाई एवं राशन आदि की छनाई करवा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ विवाह संस्कार में दिए जाने वाले पलंग की बुनाई हो रही है। इसी के साथ गौशाला रंगाई पुताई करके चमकाई जा रही है। गौशाला पर ही भव्य यज्ञशाला विवाह संस्कार हेतु तैयार की जा रही है। गायत्री परिवार की बहनें पहुंचकर कर मंगल गीत भी गा रही है,।
इसके साथ ही गायत्री परिजन इस कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र भी पहुंचा रहे हैं। दान व उपहार भी दानी परिजनों से एकत्र किए जा रहे हैं। गायत्री परिवार के अनंतराम पालिया एवं संदीप खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10000 लोगों के पहुचने की संभावना है। इन सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की जा रही है। आपको दिखाते हैं महिला संगीत व कार्यक्रम की तैयारियो का वीडियो। साथ में गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल का आमंत्रण भी स्वीकारे-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें