
व्यापारियों-पत्रकारों ने हर दिल अजीज दिलदार अहमद को दी श्रद्धांजलि
कैंडल जलाकर पत्रकार व व्यापारियों ने स्व. दिलदार अहमद को दी श्रद्धांजलि
पूरनपुर: पत्रकारिता के स्तर को मजबूती देने वाले दिवंगत पत्रकार दिलदार अहमद खां को व्यापारियों और पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके द्वारा किए गए संघर्ष को याद किया गया। स्टेशन चौराहा पर कैंडल जलाकर व मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। पिछले कई दशकों से
पत्रकारिता कर रहे शेरपुर निवासी पूर्व प्रधान दिलदार अहमद का गत दिवस निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर पत्रकारों व व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुरुवार को पूरनपुर में व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के
प्रतिष्ठान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर दिवंगत पत्रकार दिलदार अहमद द्वारा पूरनपुर क्षेत्र में विकास के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों की चर्चा कर उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। शोक संवेदना की बैठक के बाद व्यापारियों व पत्रकारों ने नगर के ही स्टेशन चौराहा पर कैंडल मार्च निकले के बाद 2
मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी अशोक खंडेलवाल, युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री विजयपाल विक्की, मैनेजर राकेश गुप्ता पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना, सभासद लियाकत उर्फ भूरे भाई
अरविंद वर्मा, दिलनवाज खान, महेश आजाद, पत्रकार सरफराज, अहमद मियां, सर्वेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, शादाब अली, उमेश शर्मा, इजहार खान, अकील अहमद, संदीप शर्मा, राजन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र ने भी श्री अहमद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें जुझारू कर्मठ और ईमानदार पत्रकार बताया। कहा कि वे सदैव हम सबको याद आते रहेंगे।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें