
बरसात ने गुल की बिजली, परीक्षा के समय अंधेरा कायम, छात्र छात्राओं में पनप रहा रोष
पीलीभीत : बरसात में बिजली व्यवस्था में भी व्यवस्था पैदा कर दी है दर्जनों गांव में विस्थापित हो जाने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जहां लोग अंधेरे में रह रहे हैं वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी अंधेरे में ही करनी पड़ रही है इसके चलते उन्हें भारी असुविधा हो रही है बिजली विभाग में अभी तक फाल्ट ठीक नहीं कराए हैं इसके चलते कई जगह देखते आ रहे हैं
बिजली कटौती से कलीनगर तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांव प्रभावित बताए गए है। बिजली कटौती से कलीनगर तहसील क्षेत्र के जमुनिया, सपहा, नवदिया सुखदासपुर, मथना, रानीगंज सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। खासपुर में स्थित राइस मिल में बिजली न पहुंचने से धान कुटाई प्रभावित होने से मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही हैं। परीक्षा की तैयारियों में अंधेरा बाधा बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें