♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती, मेले में सम्मानित हुए किसान

मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को किया गया सम्मानित।

पीलीभीत। नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नाॅलाजी के सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस को आज किसान सम्मान दिवस के रूप में गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित किसान मेले का उद्घाटन जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह, विधायक बीसलपुर अगेयश रामसरन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र द्वारा किसान मेले का शुभारम्भ किया गया।
आयोजित किसान सम्मान दिवस पर लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक बीसलपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भ्रमण कर सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक बीसलपुर द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महापुरूष स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिसव को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिनकी पहचान किसान पुरूष के रूप में की जाती है। उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये जमींदारी जैसी प्रथा का अन्त कर किसानों को पूर्ण अधिकार प्रदान किया गया। उन्होने किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने हेतु तथा कृषि उत्पादन को बढ़ाने का निरन्तर प्रयास किया गया।  किसान मेंले में आये किसान बन्धुओं को भेड पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय कृषि के साथ साथ करने के लिए प्रेरित किया। विधायक द्वारा किसानों को नियमित मृदा परीक्षण कराकर और फसलचक्र अपना कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। विधायक जी द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार द्वारा किसानों को हित में रख कर योजनाओं का संचालन कर रही है और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है। हमारी सरकार द्वारा किसानों को उत्पादन उचित मूल्य प्रदान कर लाभान्वित कर रही है।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आये किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कृषकों की आज सबसे बडी समस्या पराली, नरई/पताई की समस्या से है जिसके समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा फसल अवशेष को जैविक खाद के रूप में परिवर्तित करने की योजना चलाई जा रही है, आप सभी लोगों योजना का लाभ उठाकर फसल अवशेष को जैविक खाद के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। किसान मेला में कृषि एवं सहयोगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया और अपने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में किसान बन्धुओं को जानकारी प्रदान की। मेला में गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण, कृषि विभाग, कृषि उत्पादन मण्डी समिति सहित आदि ने अपने अपने स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
आयोजित किसान सम्मान दिवस पर जिलाध्यक्ष एवं विधायक बीसलपुर द्वारा गन्ना विभाग द्वारा हंसराम, सरदूल सिंह, सावित्री देवी, विचित्र सिंह, बलजीत सिंह, नन्हे लाल, उद्यान विभाग द्वारा मोहन स्वरूप, विजय पाल, फूलचन्द सहित अन्य एवं मत्स्य विभाग द्वारा श्रीनिवास, तोताराम, शैहमूल खाॅ, परमानन्द, सुखलाल व कंचन लाल सहित अन्य को कृषि एवं कृषि क्षेत्र से जुडे़ उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मौर्य महिला स्वयं सहायता समूह नगरिया सहगॅवा को सिंगल बडचिप बनाने पर 21000 रू0 व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
किसान मेले में जिला विकास अधिकारी  योगेन्द्र पाठक, उप निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, रेशम अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सहित अन्य अधिकारी व कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000