
फिर पीलीभीत के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहीं मेनका गांधी, 8 को बहेड़ी और 9 में पीलीभीत में कार्यक्रम
पीलीभीत :, जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी 8 फरवरी को फिर से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं शुक्रवार को दोपहर में वे बहेड़ी पहुंचेंगी। वहां विभिन्न गांवो में जनसभाएं करके शाम को शंकर सॉल्वेंट्स पीलीभीत आकर रुकेंगी। सुबह मरौरी ब्लॉक में कार्यक्रमों के बाद मंडी समिति में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करेंगी। इसके बाद ललोरीखेड़ा ब्लॉक में ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान और बीडीसी सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगी और उसके बाद उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। उनके दौरे को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें